केंद्र शासित प्रदेश चंडीगढ़, हरियाणा के पंचकूला और पंजाब के मोहाली के बीच एक सुंदर शहर तेजी से लोगों के मन में जगह बना रहा है। यह शहर है जिरकपुर। चंडीगढ़ से सिर्फ दस किलोमीटर दूरी पर स्थित यह शहर धीरे-धीरे काफी लोकप्रिय होता जा रहा है। वीकेंड पर यह आसपास के पर्यटकों के लिए बेस्ट डेस्टिनेशन के तौर पर उभर रहा है।
चंडीगढ़ के बाहरी इलाके में स्थित जिरकपुर प्रॉपर्टी के हिसाब से भी हॉट स्पॉट बनकर आगे आया है। चंडीगढ़, पंचकूला और मोहाली से करीबी और आवागमन की बेहतरीन सुविधा के कारण लोग यहां रहना चाहते हैं। यहां से पंजाब-हरियाणा के सभी शहरों के बीच अच्छी कनेक्टिविटी है। आप यहां से दिल्ली भी बिना किसी परेशानी के आ सकते हैं।चंडीगढ़ और मोहाली के अमीर अब जिरकपुर में आकर बसना चाहते हैं। यहां कई हॉस्पिटल और शॉपिंग मॉल खुल गए हैं। यहां कई बैंक्वेट और वेडिंग हॉल भी बन गए हैं और लोग यहां डेस्टिनेशन वेडिंग के लिए आते हैं। इस कारण जिरकपुर को लोग 'वेडिंग कैपिटल' से भी जानने लगे हैं। लोग यहां आकर काफी शानोशौकत के साथ विवाह समारोह आयोजित करते हैं।
फोटो- विकिपीडिया |
जिरक पुर में गुरुद्वारा नाडा साहिब, गुरुद्वारा लोहागढ़ साहिब, गुरुद्वारा बाउली साहिब, गुरुद्वारा नाभा साहिब, विश्वकर्मा मंदिर और शिव मंदिर भी हैं। जहां दूर-दूर से श्रद्धालु दर्शन के लिए आते हैं। यहां के छतबीर चिड़ियाघर में काफी भीड़ रहती है।
जिरपकुर पहुंचना काफी आसान है। सड़क मार्ग से यह चंडीगढ़, पंचकूला, मोहाली के साथ, पटियाला, बठिंडा और दिल्ली से अच्छी तरह जुड़ा हुआ है। चंडीगढ़ रेलवे स्टेशन जिरकपुर से सिर्फ 9 किलोमीटर की दूरी पर है और चंडीगढ़ का अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा सिर्फ6 किलोमीटर दूर है।
यह पोस्ट #BlogchatterA2Z 2021 चैलेंज के तहत लिखा गया है। आप भी इस ब्लॉगचैटरएटूजेड चैलेंज में हिस्सा ले सकते हैं। ज्यादा जानकारी के लिए क्लिक करें- Blogchatter
ब्लॉग पर आने और इस पोस्ट को पढ़ने के लिए आपका धन्यवाद। अगर आप इस पोस्ट पर अपना विचार, सुझाव या Comment शेयर करेंगे तो हमें अच्छा लगेगा।
-हितेन्द्र गुप्ता
Bahut acha likha hai aapne. Main Panchkula main hoon aur zirakpur kafi progress kar raha hai.
ReplyDeleteInformative and engaging post
Deepika Sharma
बहुत-बहुत धन्यवाद...
Delete